
-एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय खजूरी चंद्रावत एवं पंचायत भवन पर झंडा वंदन सरपंच श्रीमती भारत कुंवर लक्ष्मण सिंह चंद्रावत द्वारा किया गया l , कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती ,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप पज्जलित कर की गई है छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत, लोकगीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में ग्राम के पूर्व सरपंच श्रीमती कमला बाई चंदेल ,मांगीलाल कुमावत गोमलालजी चंदेल उप सरपंच श्री रमेश जी कुमावत प्रधानाध्यापकशालिनी सोलंकी, राजेंद्र प्रसाद माली , , उस्मान गनी शेख ,शांतिलाल राठौर अनिल पाटीदार एवं सचिव श्री अशोक जी जाट सहायक सचिव नितेश जी गुप्ता,धनराज कुमावत पंचगण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन चेतन शर्मा व आभार प्रधानाध्यापक श्रीमती शालिनी सोलंकी द्वारा माना गया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।