4 Attachments • Scanned by Gmail

श्रावण मास के पवित्र महीने में सभी संगठन की क्षत्राणी टीम द्वारा श्रावण सोमवार पर सामूहिक भजन हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में श्री जगन्नाथ महादेव जी के यहां कराये गये। सभी राजपूत महिला मंडल की महिलाओं द्वारा सु मधुर कंठ से भजन गाए व नृत्य किया जो लगभग 3 घंटे तक चलता रहा। सुबह-सुबह लो शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम जैसे भजन गाए गए।जिसमे समाज की सभी क्षत्राणियां उपस्थित रहे।इसमें श्रीमती उषा पंवार,वसुमति,किरण तंवर,पूर्णिमा,सीमा देवड़ा,अनिता ,श्वेता,भूमिका जावरा,रेखा सोढा,जया,हरशिला जी,हेमकुवर,नीतू कुंवर आदि महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।