कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया की माता जी धैर्य प्रभादेवी का रविवार 23 अक्टूबर ,92 वर्ष की उम्र में इंदौर के सीएचएल अपोलो अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया । पिछले कुछ दिनों से तबीयत बिगड़ने के कारण इंदौर सीएचएल अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा था , और आज शाम उन्होंने अंतिम साँस ली , उन्होंने पिछले साल ही कोरोना जेसे गंभीर वायरस को हराया था । अपने ट्रस्ट द्वारा किए काम में प्रेरणा स्त्रोत रही धैर्य प्रभा सोजतिया ने पेंडेमिक्स के दौरान एबुलेंस सर्विस व , ज़रूरत के समान हजारों जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाय थे । धैर्य प्रभा देवी ने धैर्य से परिवार मे शिक्षा व प्यार की वैल्यूज सभी भावनाओं को बखूबी सीचा 3 दिन पहले यानी 20 अक्टूबर को उन्होंने जीवन के 92 वर्ष पूर्ण किए थे। निधन की सूचना सुभाष सोजतिया ने सोशल मीडिया द्वारा दी जिसके बाद परिवार व परिवार से इत्तेफाक रखने वाले लोगो में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.