मंदसौर।
पंचायत निर्वाचन 2021 मतदाता जागरूकता अभियान सेंस अंतर्गत विकासखंड मंदसौर के ग्राम साबाखेड़ा में विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता के संदेश, नारे आदि का प्रचार-प्रसार किया गया। रैली में गांव की जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ग्रामीण बंधु क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा सहभागिता की गई। रैली का समापन जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुआ। रैली में 400 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे, समापन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ का वाचन श्री पीसी चौहान सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। रैली में जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबाखेड़ा के प्राचार्य श्री योगेश जोशी, मिडिल स्कूल के रतनसिंह चौहान विद्यालय का स्टाफ क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोजगार सहायक मुकेश राठौर एवं अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारियों नें भाग लिया।
रैली के आयोजन में श्रीमती ज्योति नवहाल एवं साबाखेड़ा के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं कल्पना चावड़ा, ललिता निनामा, भावना सुनार्थी, सहायिका संतोष यादव, गायत्री माली, अनुसुइया चावड़ा के साथ अन्य गांव की भी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।