मन्दसौर। अंडरब्रिज बनाओ समिति ने आज सांसद सुधीर गुप्ता से उनके निवास मन्दसौर पहुँचकर भेंट की एवं अंडरब्रिज बनाने की मांग मो जल्द से जल्द बनवाने हेतु निवेदन किया। जिस पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा दूरभाष पर रेलवे महाप्रबन्धक (जीएम) एसके गुप्ता से अंडरब्रिज की जगह हेतु चर्चा की गई एवं समिति को आश्वास्त किया गया कि जल्द ही अंडरब्रिज बनायेगे।
जिसमें समिति के अवधेश मिश्रा, पंडित विक्रम पुरोहित, फारूख मेव, जावेद हुसैन, बिंटू झांब सहित भाजपा के नरेंद्र (राजू) यादव, श्याम पाटीदार, महेश सेठिया उपस्थित रहे।