मंदसौर। पिपलिया मंडी में देर रात एक सांप मकान में घुस गया। पिपलिया मंडी के दशहरा मैदान मैं कन्या शाला क्षेत्र के पास स्थित इस घर में सांप घुसने के बाद घर में अफरा तफरी के साथ दहशत फैल गई ।आसपास के रहवासी भी एकत्रित हो गए, सबने मिलकर सांप को ढूंढने का काम शुरू किया लेकिन सुबह सांप महाराज पकड़ से दूर थे ।