मंदसौर। सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ जमाकर्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी जमाकर्ताओं ने दशपुर कुंज में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही रुपया वापिस दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की। जमाकर्ताओं ने बताया कि सहारा इंडिया कंपनी में खून-पसीने की कमाई जमा कराई थी लेकिन 6 साल से कंपनी द्वारा पूंजी वापस नहीं की जा रही है।इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के मांगलिक कार्यक्रम, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी और मृत्यु तक के कार्यक्रमों के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं। जमाकर्ताओं का कहना है कि सहारा की ठगी से पीड़ित कई कार्यकर्ता आत्महत्या करने के मुहाने पर हैं।पुलिस प्रशासन को तत्काल लोगों की फरियाद पर सहारा के मालिक सहित जवाबदार डायरेक्टरों पर मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी करके संपत्तियों को कुर्क करना चाहिए। अन्यथा यह आंदोलन और उग्र होता जाएगा।