सीतामऊ। जिला सहकारी बैंक की शाखा सीतामऊ में ग्राहक किसानो के लिए न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बैठने की को अच्छी व्यवस्था बैंक प्रबंधन की तरफ से उपलब्ध है। जबकि अप्रैल माह में इतनी भयानक गर्मी होने के कारण बैंक में आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा। ऐसे में बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक के ग्राहकों के लिए कोई अछि व्यवस्था नहीं की जा रही है , जिससे बैंक प्रबंधक के प्रति लोगो मे रोष व्याप्त हो रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों सीतामऊ तहसील के किसानो को बैंक में केसीसी ऋण की राशि जमा करने के लिए जिला सहकारी बैंक सीतामऊ में आना पड़ रहा है वही केसीसी लोन की वापसी के लिए भी सेकड़ो किसान बैंक मे आ रहे है। जिससे बैंक के बाहर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा सकती है।
वही जिला सहकारी बैंक की इस शाखा से सितामऊ तहसील के सेकड़ो गावो के किसान सीधे जुड़े हुए है। जिनको प्रतिदिन खाता चेक करने, खाता खुलवाले, लेनदेन करने या लोन जमा करने जैसे काम के लिए आना ही पड़ता है । परन्तु बैंक के ग्राहक बैंक कर्मचारियों के गलत व्यवहार से असंतुष्ट है।
वही बैंक प्रशासन की अव्यवस्था के चलते इन दिनों ग्राहक किसान काफी परेशान है।