मंदसौर।  सीतामऊ सुवासरा रोड पर खेरखेडा गांव के समीप संचालित हो रही सृष्टि नर्सरी बीते सात सालों से सरकारी जमीन पर संचलित हो रही है जिसकी ना तो कोई लीज हुई और ना ही कोई अनुमति प्रशासन से ली गई। नर्सरी संचालक द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा खोदे गए कुवे पर भी अतिक्रमण कर लिया और पंचायत के द्वारा लगाये गये आवलो के पौधे भी नष्ट किये गए। लोगों के अनुसार पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गई मोटर भी बाहर निकालकर फेक दी । जिससे गांव में प्रतिदिन होने वाला नल संचालन रुक गया। फिर मामले में शिकायत की गई। प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार वैभव जैन ने तीन दिवस में हटाने के आदेश जारी किए है। साथ ही नर्सरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है। तहसीलदार वैभव जैन द्वारा दिये गए आदेश में तीन दिवस के अंदर नर्सरी संचालक द्वारा नही हटाने पर प्रशासन द्वारा सख्ती से उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात भी कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.