मन्दसौर। उज्जैन सम्भागीय क्रिकेट संघठन के सचिव श्री सुरेंद्र काबरा (हीरू सर) एंव मन्दसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश काला के निर्देशानुसार मन्दसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन सभी आयु वर्ग पुरुष अंडर-13,15,18,22,व सीनियर एंव महिला वर्ग अंडर-16,19 व सीनियर का पंजीयन आगामी सत्र हेतु 1 सितंबर 2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की गई हैं। जिले के सभी इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी (पुरूष, महिला वर्ग) द्वारा पंजीयन फार्म जिला सहसचिव नवीन खोखर से प्रतिदिन संजय गांधी (नूतन स्टेडियम) से समय  4 से 6 बजे तक प्राप्त कर जमा करवा सकते है। पंजीयन फार्म निर्धारित प्रारूप में भरकर 3 वर्ष की अंक सूची, आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ निर्धारित शुल्क के साथ नियत दिनांक तक जमा करवा सकेंगे। महिला क्रिकेट खिलाडियों एंव ग़रीब वर्ग के पुरूष खिलाड़ियों का पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा।
—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published.