मंदसौर के पिपल्यामंडी टोल के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आगर मालवा जिले के तीन युवक पिकअप में लहसुन भरकर पिपल्यामंडी स्थित कृषि उपज मंडी जा रहे थे। आज सुबह फोर लेन हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पिकअप का टायर पंचर हो गया। दो युवक टायर बदलने लगे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

50 मीटर तक घसीटते गए युवक
बन्ने सिंह (30) पिता शिवलाल यादव निवासी कजलास नलखेड़ा, रवि पिता हीरालाल शर्मा (22 ) निवासी सेमल खेड़ी और कमल पिता शिवलाल यादव पिकअप से जा रहे थे। टायर पंचर होने के बाद बन्ने और रवि मिलकर टायर बदलने लगे। वहीं कमल डिवाइडर पर खड़ा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने पिकअप को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद भी ट्रक पिकअप समेत दोनों युवकों को 50 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। बन्ने की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं, रवि की हालत गंभीर थी। उसे मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कमल ने बताया, ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। एक्सीडेंट के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।