सटोरियों पर सख्त पिपलिया मंडी चौकी पुलिस ने निकाला नामी सटोरिये तरुण का जुलूस मंदसौर। पिपलियक मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा सट्टे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बार नगर के नाम तरुण को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों का जुलूस भी निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने मंडी स्थित होटल में दबिश दी। यहां तरुण और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से ₹50000 से ज्यादा नकदी और सट्टा पर्ची जब्त की गई। इसके बाद तरुण का जुलूस निकालते हुए पुलिस थाने ले गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पिपलिया मंडी चौकी पुलिस द्वारा सटोरी तरुण को गिरफ्तार किया गया था और उसका जुलूस निकालते हुए पुलिस ले गई थी। इसके बाद भी उसका सट्टे का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा। मजदूर वर्ग रोजाना की कमाई सट्टे में लगा रहे हैं ।इससे उनके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। मंडी के आसपास चल रहे अवैध कारोबार की जानकारी मंडी के अधिकारियों को भी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।