मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सकल वाल्मीकी समाज द्वारा नगरपालिका परिसर में दस दिवसीय भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचकर भगवान श्री गणेश की अद्भूत प्रतिमा के दर्शन लाभ ले रहे है।

द्वितीय दिवस आरती में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, मंदसौर जिला संपादक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश नेक्श, वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत डांगी, गौरव अग्रवाल, दलौदा पूर्व सरपंच विपिन जैन, भाजयुमो जिला महामंत्री बंटी चौहान, पार्षद सुनीता भावसार, सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी कहार ने उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा राष्ट्रीय महासचिव एवं सकल वाल्मीकि समाज गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष जीवन गोसर ने कहा कि प्रतिवर्ष वाल्मीकि समाज द्वारा यहां पर गणेशजी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक आराधना की जाती है। दो वर्षों से कोरोना के कारण यह उत्सव नहीं मना सके थे लेकिन इस वर्ष पूर्ण उत्साह के साथ सकल वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन महाआरती का आयोजन होगा।
सम्मानित सभी अतिथियों का समिति द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकी महासभा राष्ट्रीय महासचिव एवं सकल वाल्मीकी समाज गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष जीवन गोसर, उपाध्यक्ष मुकेश, अजय भाटी, रवि डागर, सचिव चेतनदास गन्छेड़, अनिल अठवाल, कोषाध्यक्ष थानसिंह घावरी, नवीन खोखर, प्रदीप दलोट, संगठन मंत्री जीवन तंवर, शांतिलाल सरताज, महासचिव दीपक कल्याणे, अजय चनाल, महामंत्री अर्जुन कोड़ावत, विजेन्द्र चनाल, प्रचार मंत्री अर्जुन खोखर, कमल सरताज, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मोर्य, दीपक कहार, मुकेश चनाल, सतीश खेरालिया, मंगल कोठियाना, राहुल डागर, जितेन्द्र चनाल, सन्नी गोसर, महेश डागर, महेश केसरिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.