ग्राम पंचायत बिलांत्री द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान का आयोजन सम्पन्न
एकीकृत हाइस्कूल बिलांत्री परिसर में सम्पन्न

मंदसौर। माता-पिता व गुरू  अपने पुत्र व शिष्य से हारने में प्रसन्नता का अनुभव करते है, क्योंकि उनकी काबिलियत से ही उनका सिर गर्व से ऊँचा होता है। विद्यालय में शिक्षा ज्ञान के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार देने का कार्य भी शिक्षकों को करना चाहिये क्योंकि आज का बालक ही कल का नागरिक है। संस्कारवान व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।

उक्त विचार ग्राम पंचायत बिलांत्री द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एकीकृत शासकीय हाईस्कूल बिलांत्री के परिसर में पंचायत क्षेत्र में आने वाली संस्थाओं के शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय ने करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मेे कहा कि बच्चों को जीवन में पढ़ाई के साथ ही अन्य विधाओं में निपुणता लाना चाहिए।
जनपद पंचायत मंदसौर के स्वास्थ्य सभापति डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि चारित्रिक शिक्षा सिर्फ माता-पिता एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन से ही संभव है, यही विद्यार्थी जीवन की पूंजी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ शारदा, गणेशजी एवं डॉ. राधाकृष्णनजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। सरस्वती वंदना विद्यालय बिलांत्री की छात्रा कु. राधिका सुमय्या व मीना कुंवर ने प्रस्तुत की। अतिथि स्वागत ग्राम पंचायत बिलांत्री के सरपंच श्री फकीरचंद(पप्पूजी) पाटीदार ने किया, स्वागत गीत रानु कुंवर व प्रेरणा ने गाया। अतिथि परिचय पंचायत सचिव श्री अकरम खान व श्री मुन्नालाल पाटीदार ने कराया।
अतिथियों द्वारा शिक्षक सर्वश्री अवतारसिंह होरा, वंदना यादव, रेणुबाला जैन, कुसुम पांडे, तृप्ति तोमर, कमलेश शर्मा, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, राधेश्याम यादव, जयेश नागर, हेमा कुंवर, विष्णु सुनार्थी, पीकू मकवाना, रामरतन यादव, हेमन्त शर्मा का उनके स्थान पर पहुंचकर मंगल तिलक लगाकर श्रीफल, कलम भेंटकर सम्मान किया। सभी शिक्षकों का चरण स्पर्श कर बच्चों ने आशीर्वाद प्राप्त किये। संस्था में पूर्व में अध्ययन किये बच्चों ने भी स्कूल आकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षक दिवस पर बच्चों में सर्वश्री सुमित, फैहजान खां, रवीना, प्रेरणा, सीमा कुंवर, रानुकुंवर, हेमा कुंवर, लखनसिंह, युवराज सिंह, मानकुंवर, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अंजली कुंवर, कृष्णा कुंवर, सुमया, सिंकदर, पियुष, गौरव गिर, पलक कुंवर, सोनिया, पिंगला, पायल ने शिक्षक सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिलांत्री के सरपंच फकीरचंद (पप्पूजी) पाटीदार का जन्मदिन भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सभी उपस्थित सदस्यो ने बधाई दी एवं उज्जवल भविश्य की कामना की। श्री पाटीदार ने बताया कि वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विद्यालय परिसर के चारों और बाउण्ड्रीवाल की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के वरिष्ठ पूर्व सरपंच वीरमसिंह, शिक्षक संघ के विक्रमसिंह राणाखेड़ा, दिनेश सूर्यवंशी, उपसरपंच प्रतिनिधि शैतानसिंह पटवारी, रवि आचार्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुसुम पाण्डे, कमलेश शर्मा ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.