श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी के साथ ओखाबावजी भी निकलेंगे नगर भ्रमण परमन्दसौर। आज 8 अगस्त 2022 को भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी के साथ ही भगवान शिव के गण तथा दशपुर नगर के द्वारपाल चन्द्रपुरा स्थित श्री ओखाबावजी (बटुक भैरव) भी सुसज्जित सवारी में नगर भ्रमण कर नगरवासियों के दुःख दर्द दूर करेंगे। बटूक भैरवनाथ (ओखाबावजी) दशपुर नगरी के द्वारपाल है उनकी महिमा अपार है जिनके दर्शन तथा मंदिर परिसर में स्थित कुएं के जल के सेवन मात्र से कई असाध्य रोग दूर हो जाते है। सात देवों के रूप प्रतिष्ठित होकर ओखाबावजी सात प्रकार की बीमारियों को भी दूर करते हैं। इनमें ओखाबावजी-बुखार, टाईफाईड, छोटे बच्चों को नजर से बचाव जिससे उन्हें होने वाली बिमारियों  को दूर करना, शरीर पर बारिक दाने होना, पानीझरा बावजी-आंखो से आंसू आना, पानी पीने की मात्रा बढ़ना, बेरा बावजी-कानों से सुनाई न देना, आंखों की रोशनी कम हो जाना, बेण्डा बावजी-मानसिक संतुलन बिगड़ना, गुंगा बावजी-गले से आवाज बंद होना, अनोखा बावजी-बुरे स्वप्न आना, बहकी हुई बातें करना आदि विशेष प्रकार के रोगों को हरकर अपने भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।नगर भ्रमण से पूर्व प्रातः काल बजे पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ओखाबावजी की अगवानी  प्रातः कालीन आरती मण्डल के अध्यक्ष दिलीप शर्मा व मण्डल के सदस्यों द्वारा की जायेगी। संतों के सानिध्य में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ओखाबावजी का महाभिषेक करेंगे। ओखाबावजी मोतीबावजी चरण सेवक समिति के आलोक शर्मा, ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र धनोतिया, धर्मवीर रत्नावत, नेमीचंद राठौर, संजय लोढ़ा, पुष्पराजसिंह राणा, आशुतोष नवाल, नन्दू आडवानी, पंकज शर्मा, प्रकाश सिसौदिया, जितेश फरक्या, कमल गोस्वामी, दिनेश चौधरी, सचिन जैन, दिलीप सेठिया एवं सांई पालकी मानव सेवा समिति मंदसौर ने सभी धर्मालुजनों से महाअभिषेक व शाही सवारी में सम्मिलित होने की अपील की है। इस बार ओखाबावजी को आशीर्वाद देते हुए झांकी का आयोजन किया जाएगा, यह झांकी जगदीश पेंटर नाटाराम एवं कलाकारेां द्वारा बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.