आज जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा
मन्दसौर। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 13 अगस्त शनिवार को श्री झूलेलाल सिंधु महल के श्री झूलेलाल धाम के प्रांगण में संयोजक श्री दृष्टानंद नैनवानी एवं पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। योगेश गोविन्दयानी ने देश भक्ति के संगीत में नगमे प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सचिव पुरुषोत्तम शिवानी, उपाध्यक्ष द्वय वासुदेव खैमानी व नंदू आडवाणी, कोषाध्यक्ष गिरीश भगतानी, सदस्य रमेश लवाणी, एवं समाज के प्रमुख पपन ज्ञानी, गिरधारीलाल पुरुस्वानी, वासुदेव होतवानी, कन्हैयालाल रामसिंगानी, पिंटू पमनानी, अशोक खोतानी, ईश्वर, रेडक्रॉस सोसायटी के डायरेक्टर हेमन्त शर्मा आदि ने सम्मान सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
श्री झूलेलाल सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी एवं पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने बताया कि आज 14 अगस्त रविवार को झंडा वंदन में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नगरपालिका परिषद कि अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला एवं सभी पार्षदों के साथ जिला कलेक्टर गौतमसिंह एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले जिला अधिकारियों एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, कैलाश चावला, जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृण पाटिल को आमंत्रित किया गया है। सिंधी समाज एवं नगर के नागरिकों को सुबह 8.15 बजे श्री झूलेलाल सिंधु महल में पधारने का आह्वान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.