
गांधी चौराहा गरबा मण्डल में ‘सबवे’ फिल्म के हीरो मंदसौर के गौरव विशाल त्रिपाठी का स्वागत
मन्दसौर। मंदसौर नगर के गांधी चौराहा स्थित श्री खड़े बालाजी नवयुवक गरबा मण्डल द्वारा नवरात्रि के छठवें दिन विशेष अतिथि के रूप में मंदसौर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश चावला, नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, बालीवुड में मंदसौर का नाम चमकाने वाले ‘सबवे’ फिल्म के हीरो विशाल विशेष त्रिपाठी एवं इनकी मातुश्री फिल्म प्रोड्यूसर श्रीमती शारदा त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने मॉ अम्बे की आरती की।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन प्रीतेश चावला का स्वागत अक्षय गुप्ता ने किया। नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला का स्वागत अजय शर्मा ने किया जबकि ‘सबवे’ फिल्म के हीरो विशाल त्रिपाठी का स्वागत महेश सेठिया ने किया तथा फिल्म ‘सबवे’ की प्रोड्यूसर श्रीमती शारदा त्रिपाठी का स्वागत आरती सेठिया ने किया। पं. भरत दुबे ने अन्य अतिथियों प्रवीण त्रिपाठी व संतोष त्रिपाठी का स्वागत किया।