मंदसौर । दलौदा से श्री सांवरिया सेठ धाम तक जा रही पैदल यात्री भक्तों की टोली का स्थानीय महाराणा प्रताप चौराहे पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति मंदसौर ने गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया । साथ ही स्वल्पाहार का भी वितरण किया । इस अवसर पर खाटू श्याम सेवा समिति के  श्री हिम्मत लोढ़ा, श्री प्रीतेश चावला , नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला , श्री प्रकाश सिसोदिया ,श्री सत्यप्रकाश गर्ग , पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, श्री पंकज जैन मालवा, श्री बिल्लू अग्रवाल ,श्री दीपक सोनी श्री कमलेश चौहान ,श्री अजय पाटीदार ,श्री विष्णु परिहार, श्री मनीष दादू ,श्री विष्णु पाटीदार ,श्री राहुल पाटीदार ,श्री सोनू लक्षकार, श्री कमलेश गुजराती ,श्री सुनील जैन ,श्री श्याम पाटीदार, श्री हर्षित ,श्री मनोज पाटीदार, श्री गुलाब सालवी, श्री राहुल ग्वाला, श्री मनोज जैन ,श्री यशवंत माली ,श्री नरेंद्र भावसार, श्री सत्येंद्र सिंह राजावत, श्री वर्दी चंद कुमावत सहित खाटू श्याम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.