| राधाकृष्ण की झांकियां व भोलेनाथ की बारात भक्तों का मन मोहेगी, अखाड़े व मलखम्ब रहेंगे शामिल समापन पर विशाल धर्मसभा व सायंकाल मटकी फोड़ कार्यक्रम मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व एवं विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर 19 अगस्त, शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा एवं चल समारोह निकला जाएगा। यह कलश यात्रा एवं चल समारोह प्रातः 10.30 बजे खानपुरा स्थित केशव सत्संग भवन से प्रारंभ होगा जो विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पहुंचेगा जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। साथ ही सायंकाल गांधी चौराहा पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी होगा। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि विशाल चल समारोह में की अगवानी घुड़ सवार करेंगे। साथ ही बग्गी में भगवान की तस्वीर एवं संतगण मंे विराजित होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर चल समारोह की शोभा बढ़ायेगी वहीं अखाड़ों के पहलवान अपने करतब दिखायेंगे। चल समारोह में मुख्य आकर्षण दलौदा से खेलो इंडिया फेम मलखम्भ कलाकार होंगे जो अपनी अचंभित करने की कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राधाकृष्ण की झांकियां व भोलेनाथ की बारात भक्तों का मन मोहेगी। डीजे, ढोल पर युवा चल समारोह में नृत्य करते हुए शामिल होंगे। चल समारोह गांधी चौराहा पर पहुंचेगा जहां पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया है जिसमें संतों के आशीर्वचन एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों का उद्बोधन होगा। इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह- जन्माष्टमी पर्व पर चल समारोह केशव सत्संग भवन से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, सदर बाजार, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, वरूणदेव मंदिर, शुक्ला चौक, घण्टाघर, कालिदास मार्ग, भारत माता चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय पर समापन होगा। जहां पर धर्मसभा आयोजित होगी। विश्व हिन्दू परिषद ने सभी से चल समारोह में सम्मिलित होने तथा अपने संस्थाओं एवं निवास स्थानों से चल समारोह का स्वागत करने की अपील की है। यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री हेमन्त बुलचंदानी ने दी।
| |