
मंदसौर। श्रीकृष्ण ग्वाला गवली समाज मंदसौर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त शुक्रवार को चल समारोह व कलश यात्रा निकाली जाएगी। चल समारोह व कलश यात्रा नयापुरा रोड ग्वाला माेहल्ला स्थित श्री सांवरियाजी मंदिर से सुबह नौ बजे प्रारंभ होगी। चल समारोह नयापुरा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शाम चार बजे गांधी चौराहा स्थित श्री हरदेवलालजी मंंदिर पर समापन होगा। इस अवसर पर प्रसादी वितरण की जाएगी। समारोह में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चलेगी। भगवान कृष्ण के जीवन चित्रण पर आधारित झांकियां, गाजे-बाजे और ताशे पार्टियां चल समारोह की शोभा बढ़ाएगी। चल समारोह को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही है। जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया जाएगा।