मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के बादपुर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से किसान प्रभु सिंह चौहान के खेत मे आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग आस पास के खेतों में फेल गई। प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि कुएं पर पड़ा देशी खाद ,भूसा सहित काफी मात्रा में लकड़ी का नुकसान हुआ है। वहीं, कुएं पर पड़े ड्रिप स्प्रिंकलर के करीब दो दर्जन भर पाइप भी इस आग में जल गए।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास खेतों पर आम के पेड़ों के साथ अन्य पेड़ों का भी काफी नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग की सूचना फनी और नारायणगढ़ नगर परिषद को दी। इसके बाद मौके पर नारायणगढ़ थाने की डायल 100 और दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। करीब घण्टे भर की मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया , लेकिन केतु के आसपास पेड़ों में लगी आग नहीं बुझ पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने टैंकर की सहायता से पेड़ों में लग रही आग को बुझाई। क्षेत्रीय पटवारी ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का जायजा लिया।