शिशु के लिए हुए मंगल गान,पोषण माह में मनाए गए मंगल दिवस(latest news in hindi danik patallok mandsaur)
शिशु के लिए हुए मंगल गान,पोषण माह में मनाए गए मंगल दिवस शिशु के जन्म के लिए मंगल कामनाओ और गर्भवती माताओं को पोषण परामर्श के साथ पोषण माह अंतर्गत मंगल दिवसों का आयोजन सभी आगनवड़ी केंद्रों पर आज किया गया सुरक्षित प्रसव हो गर्भवती का भोजन में पौष्टिक ओर अतिरिक्त आहार लेना इसी के साथ दिन में बाई करवट लेकर 2 घन्टे आराम की सलाह साथ ही प्रसव के लिए हॉस्पिटल का चयन आशा के नम्बर एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल तिरंगा भोजन आयरन युक्त भोजन के साथ विटामिन सी का सेवन अनिवार्य आयरन और केल्शियम की गोलियां प्रसव के बाद भी 6 माह तक लेना और प्रसव पूर्व अपने बैग को तैयार करना आदि सलाह मगल दिवस के अवसर पर रेखा पाटीदार शिवकन्या हमोरा माया रातड़िया अर्चना परमार यास्मीन गोंडिया कृष्णा श्रीवास्तव भागवंती चोहान अंगूर बाला ललिता गोंदी ने आगनवड़ी केंद्रों पर महिलाओं को दीआशा कार्यकता तारा भाटी anm वीना भावसार शेलु चौहान ने टिकाकरण की जानकारी दी इसी के साथ स्कूल शिक्षकों ने भी मंगल दिवस पर अपनी सहभागिता की