
मंदसौर। पशुपतिनाथ के करीब स्थित शिवना नदी में एक शव मिला है ।जिसकी शिनाख्त एक घड़ी व्यवसाई के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद एक शव शिवना नदी में तैरते हुए नजर आया। इसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकाला गया हकीम भाई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उनकी दुकान मोची वाडे में है। वह पारिवारिक रूप से परेशान चल रहे थे फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।