मंदसौर। अभिनंदन नगर में सेवानिवृत्त शिक्षिका की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। शिक्षिका की लाश बाथरूम में मिली थी और उस मकान में बाहर ताला लगा लगा हुआ था। इससे यह हत्या का मामला दिख रहा था। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम किया था। लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि मामला हत्या का है। अब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। अभिनंदन नगर निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष पति रमेश शर्मा अपने घर में अकेली ही रहती थी। पति रमेश शर्मा का वर्ष 2015 में निधन हो गया था। शनिवार को शिक्षिका के घर पर ताला लगा होने और वह कहीं नजर नहीं आने से आसपास के रहवासियों ने शिक्षिका के भाई को सूचना दी। इसके बाद मृतका का भाई मौके पर पहुंचा और आसपास के रहवासियों के साथ मिलकर घर का ताला तोड़ा, अंदर जाकर देखा तो संतोष की लाश बाथरूम में पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। घर के मेन गेट पर ताला लगा होने और अंदर बाथरूम में सेवानिवृत्त शिक्षिका की लाश मिलने से प्रथम दृष्टया ही मामल संदिग्ध दिख रहा था। हालांकि हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट की जरुरत थी। पीएम रिपोर्ट से भी साबित हो गया कि मामला हत्या का है। पुलिस ने बताया कि मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।