
मंदसौर। सावन के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी मंदिर परिसर से निकलेगी। इसमें शिव की बारात ढोल -नगाड़े, अखाड़े, झांकियों के साथ कई और आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शाही सवारी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भगवान पशुपतिनाथ प्रात:काल आरती मंडल के तत्वावधान में 8 अगस्त को शाही सवारी निकलेगी।
नासिक, उज्जैन, दाहोद के नगाड़ों के साथ ही दिल्ली- हरियाणा के कलाकारों को बुलाया जाएगा। शाही सवारी में भजन-मंडली, अखाड़े- आर्य वीरदल भी शोभा बढ़ाएंगे। मंडल के अनुसार भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की रजत मूर्ति रथ में सवार की जाएगी।
वाहन रैली 7 अगस्त को निकलेगी
प्रात:काल आरती मंडल के तत्वावधान में निकलने वाली शाही सवारी के प्रचार-प्रसार हेतु 7 अगस्त को वाहन रैली श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से सुबह 10 बजे निकलेगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी। पूरे नगर में ओम नम: शिवाय अंकित झंडे दोपहिया, तीनपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर लगाए जाएंगे।