
सुवासरा निप्र 06 सितंबर 2022 को विश्व बैंक परियोजना के तत्वावधान से अकादमिक उत्कृष्टता उन्नयन गतिविधि अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विद्यार्थियों हेतु विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ के प्राचार्य नंदकिशोर धनोतिया एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी के प्राध्यापक आर.के.श्रीवास्तव रहे। दोनो मुख्य वक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता के ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों पर अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र बैरागी ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की जीवनियों पर प्रकाश डाला। उक्त व्याख्यान पर विश्व बैंक परियोजना के महाविद्यालयीन प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक सुरेश देवड़ा ने आभार माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार पाटीदार, डॉ. भूरसिंह निंगवाल, भूपेंद्र रठा, भगवान सिंह बघेल, अंजली व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेश कल्याणे,शंकरलाल परिहार का विशेष सहयोग रहा।