
टकरावद। शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी मे प्रदेश व्यापी पौधारोपण महाअभियान के तहत दिनांक 28 जुलाई से 15 अगस्त तक महाविद्यालय एवं आस-पास के इलाको मे पौधारोण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम के प्रभारी श्री दयानन्द पाटीदार के द्वारा बताया गया की अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय मे पौधारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डी.सी.बोरीवाल के द्वारा महाविद्यालय परिसर मे पौधारोपण करके किया गया , प्रो.डी.सी.बोरीवाल के द्वारा विद्यार्थियो को उक्त अभियान को महाअभियान का रूप देने के लिये सामाजिक सगंठनो एवं समुदायो को अभियान मे सहभागी बनाते हुए कार्य करने के लिये कहा गया।जिसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियो एवं स्टॉफ के द्वारा श्री दयानन्द पाटीदार के मार्गदर्शन मे महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास के इलाको में 50 पौधो का रोपण किया गया जिसमे नीम, शीशम ,करंज ,पीपल, गुलमोहर ,विद्या, गुलाब एवं औषधी पौधे लगाये गये। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अनिल पाटीदार ,प्रो.सचिन कारपेन्टर ,प्रो.आर.एस.कटारा ,श्री कन्हैयालाल लौहार ,श्री गोविन्द तवंर ,श्री अमित निमा ,श्री राजीवसिंह चौहान ,श्री नरेन्द्र राठौर आदी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे सभी विद्यार्थियो एवं स्टॉफ का आभार महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सचिन कारपेन्टर के द्वारा माना गया।