
आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल व लूटे गये नगदी रूपये भी जप्त किये।
आरोपी टिंकू पिता नरफत पारदी निवासी ग्राम पारदी बडला थाना घटिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरी कमलेश प्रजापति के कुशल नेतृत्व मे अल्प समय मे ही लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी व गया मश्रुका जप्त किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08.09.2022 को रात्री मे फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 07.09.2022 को वह एक लाख रू. लेकर ग्राम असावती से शामगढ थ्रेशर मशीन लेने के लिये आ रहा था कि शामगढ में मैसी ट्रेक्टर शो रूम के पास अज्ञात बदमाश द्वारा अचानक उसकी मोटर सायकल के आगे मोटर सायकल लगाकर उसको रोककर उसके पास से एक लाख रू. जबरजस्ती छिनकर भाग गया सूचना पर से थाना शमागढ पर अपराध क्र. 338/22 धारा 392 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर टीम की सहायता से आरोपी की व घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर ली गई तथा दिनांक 09.08.2022 को आरोपी टिंकू पिता नरफत पारदी निवासी ग्राम पारदी बडला थाना घटिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना मे लूटा गया नगदी रूपया तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, प्रआर प्रमोद व्यास, प्रआर सुरेन्द्र चैधरी, प्रआर घनश्याम, आर. रामकरण गुर्जर, आर. मनीष, आर. नितेश तिवारी, आर कौशलेन्द्र सिंह, आर देवेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।