
शहडोल (मध्य प्रदेश)।
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत
मृतकों की पहचान महेश साकेत (निवासी धरी नं. 2, परैहा टोला) और राजकुमार कोल (ग्राम समान, टोला कोड़री, जनकपुर पंचायत) के रूप में हुई है।
दोनों युवक राजमिस्त्री का काम करते थे और शाम को काम से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज़ थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।
सबूत मिटाने की कोशिश में पकड़ा गया चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने खून के धब्बे पुआल से ढकने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाया जा सके। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे देख लिया और देवलौंद पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेज़ कार्रवाई करते हुए ट्रक (MP17 HH 3501) को जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
देवलौंद थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चालक शराब के नशे में तो नहीं था।
मृतकों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।




