मंदसौर।नाहरगढ थाना क्षेत्र गरनाई मे संजीत रोड स्थित ढाबे पर शराब ठेकेदार के लोगो द्वारा ढाबा संचालक भरतलाल मीणा के साथ मारपीट करते हुऐ जान से मारने की धमकी दी तथा ढाबे पर खडी गाडी मे तोडफोड कर नुकसान भी पहुंचाया । फरियादी ढाबा संचालक कि शिकायत पर नाहरगढ थाना पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र सिंह, लाला गुर्जर व एक अज्ञात कुल 3 लोगो के खिलाफ धारा 323,294,506,427,34 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है ।