
मंदसौर। व्यापारी के साथ भोपालकी एक फर्म ने धोखाधड़ी की। पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि खानपुरा के बसंत शर्मा पिता कन्हैयालाल शर्मा ने भोपाल की बायो डिजल ट्रेडर्स मि शशांक मिश्रा से माल लेने के लिए एडवांस भुगतान किया। इसके बाद न माल मिला और न वापिस पेमेंट। इधर व्यापारी शर्मा को लगातार आजकल बोलकर फर्म का मालिक टालता रहा। इसके बाद व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।