उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  मंदसौर के 2 खिलाड़ियों ने वोवीनाम मार्शल आर्ट की नेशनल चौंपियनशिप में जीते  गोल्ड एवं सिल्वर मेडल
मंदसौर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 22 सितंबर से 25 सितंबर तक संपन्न हुई नेशनल वोविनाम प्रतियोगिता में मंदसौर के दो खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने अपने वजन समूह में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल अर्जित किये। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया एवं समापन उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया प्रतियोगिता में कई मंत्रियों ने अतिथि के रूप में पधारकर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। नेशनल प्रतियोगिता में तुलसी पिता केशव दास बैरागी गोल्ड मेडल, शीतल पिता जुगल सिंह राठौर सिल्वर मेडल अर्जित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वोविनाम इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण जी गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम जी सोलंकी जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा , जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अशोक जी शर्मा ,सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्री अमित जी सोनी,  वाय डी नगर थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र जी पाठक,  शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार जी, मध्य प्रदेश वोविनम एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन जी गोंड  सचिव गुलाब सिंह चौहान कार्यवाहक सचिव अभिषेक जी शर्मा, जिला वोविनाम एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष गगन जी कुरील, मीडिया प्रभारी सुरेश जी भाटी विजय जी कोठारी,डॉक्टर लोकेंद्र जी चौधरी,  सैयद आफताब आलम, दिनेश जी चंदवानी, दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, असलम खान ,जगदीश जी सोलंकी, बाबु ग्वाला,अशोक जी माली, हितेश जी सालवी,सुनील जी हीवे ग्वाला,धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी ,उज्जवल बरासोलिया, शाहिद जी मंसूरी, राजू जी आर्य, कमलेश जी डोसी, शाहिद हुसैन चारो खिलाड़ियों को बधाई देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.