सुवासरा निप्र महाविद्यालय सुवासरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा  आधार संग्रहण अभियान के तहत वोटर हेल्पलाइन एप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जगदीश 
-चंद्र बैरागी की अध्यक्षता में किया गया! महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो. सुरेश देवड़ा एवं ग्रंथपाल श्री भूपेंद्र रठा ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वोटर हेल्पलाइन आधार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया एवं उक्त प्रक्रिया को समझाते हुए 30 विद्यार्थियों के वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक करवाएं! कार्यक्रम में केरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजना बुंदेला, महाविद्यालय कैंपस एंबेसेडर  बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र भरत विश्वकर्मा एवं तृतीय वर्ष की छात्रा निर्मला तवर, राजेश कल्याण आदि का विशेष सहयोग रहा! 

Leave a Reply

Your email address will not be published.