मंदसौर। पुलिस ने मुक्तिधाम गेट के सामने से एक वेन से डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर मुक्तिधाम गेट के सामने दबिशदेकर मारुती वेन एमपी 09 वी 8068 को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें पैसठ किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने बताया कि मामले में वेन सवार भैरुलाल पिता नंदाजी निवासी डासिया को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में जावरा निवासी मुकेश का नाम सामने आया है। जिसमें पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मुकेश की तलाश पुलिस कर रही है।