माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर ए.डी.आर. सेंटर भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजीत सिंह, विशेष न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी सहित जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
                 स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में कम उम्र में ही बढ़ते हृदयघात एवं हृदय संबंधी बीमारियों के संबंध में उपस्थितजन को जागरूक किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आर.के. द्विवेदी, डॉ. वैभव गुप्ता, डॉ. बी.एल. कुमावत, डॉ एम.एल. कश्चप, डाटा मेनेजर श्री महेश धनोतिया, श्री राजेश तथा सी.एच.ओ. एवं स्टॉफ नर्स आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.