
अखाड़ों के साथ झांकियों का विशाल कारवां केशव सतसंग भवन खानपुरा से प्रांरम्भ होगा
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर आज मन्दसौर में विहिप की बैठक सम्पन्न हुई । जसमें कोविड काल के बाद निकलने वाले विहिप स्थापना दिवस के चल समारोह व शोभायात्रा की तैयारियों के विषय मे विस्तृत चर्चा प्रान्त,विभाग व जिला पदाधिकारीयो द्वारा कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
19 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मन्दसौर शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखाड़ों व अनेक झांकियों के साथ विहिप अपना स्थापना दिवस मनाते हुए शहर में भव्य चल समोरह व शोभायात्रा निकालेगा। केशव सतसंग भवन खानपुरा से विहिप की शोभायात्रा प्रांरम्भ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गांधी चैराहे पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। जहाॅ पर धर्मसभा के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस की तैयारियों से पूर्व शुक्रवार को विहिप की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व श्री गुरु चरण सिंह बग्गा, भगवान दास ज्ञानानी, प्रकाश पालीवाल, लक्की बडोलिया, प्रदीप चैधरी, हेमन्त बुलचन्दानी, हरीश टेलर,डॉक्टर प्रवीण सिंह मंडलोई, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, मनीष भाटी, कालू तोमर, विनोद निनामा, गोविंद नागदा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।