मंदसौर। जिला प्रशासन , जिला मलेरिया कार्यालय, जिला चिकित्सालय मन्दसौर, लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में हर रविवार… दस बजे… दस मिनिट… अभियान नगर पालिका वार्ड क्रमांक 29 पर मलेरिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली, दवा का छिड़काव, परिपत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 29 के नागरिकों को मलेरिया/डेंगू से बचाव की जानकारी परिपत्र व स्लोगन हर रविवार… मच्छरों पर वार… के माध्यम से एवं जिला मलेरिया विभाग, लायंस गोल्ड अध्यक्ष विजय पलोड़, लायन सुरेश सोमानी, लायन मनोज सेवानी, कार्यक्रम संयोजक लायन संजय पारिख, सचिव मनोज मित्तल ने घर-घर जाकर मलेरिया/डेंगू उन्मूलन की जानकारियां दी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक एवं लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष लायन विजय पलोड़ ने बताया कि यह अब तक की दस सबसे घातक बीमारियों में से एक है। यह पुरूषों, महिलाओं, बच्चों और जानवरों को प्रभावित करता है। यह अफ्रीका, भारत, एशिया, चीन, दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन में पूरी ताकत से है। यह बीमारी मलेरिया है। दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी उन क्षेत्रों में रहती है जो बीमारी से प्रभावित हैं। साफ सफाई ही इसका एक मात्र बचाव है, लेकिन समय रहते हम अभी से सचेत होंगे तो इस से बच सकते है। मलेरिया/डेंगू से बचाव के लिए जमे हुए पानी को साफ करना, कुलर की सफाई, अपने घर के आस-पास गमलों में जमा पानी की सफाई, टंकियों की सफाई करें एवं उसमें डेंगू जैसे खतरनाक रोग का लारवा पैदा ही ना होने दें इसकी जानकारी दी गई एवं वार्ड के घरों में जाकर टंकियों, कुलर का निरीक्षण किया। यह अभियान मन्दसौर के सभी वार्डों में वृहद रूप से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक के निर्देशन में मलेरिया विभाग के राजेन्द्र मित्तल, विनोद हंस, शरद मेहता, जैकी कल्याण, राजमल चंदोलिया, अनिल जैन, तेजसिंह बघेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अबेदा अंसारी, जुबिया नाज़, अमरीन अंसारी उपस्थित थे।