सुवासरा तहसील के अंतर्गत ग्राम जमुनिया में निकाली जाएगी एक विशाल चुल जिसमें निकलेंगे दहकते हुए अंगारों पर भक्तगण नवरात्रि महोत्सव पर मची गरबा की धूम……..……………………………………………….. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के सुवासरा तहसील के क्षेत्र ग्राम जमुनिया माली में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान मंदिर परिसर पर मां भैसाशवरी गरबा मंडल द्वारा एकमात्र गरबा का आयोजन किया जा रहा है कि प्रतिदिन गरबा खेलने वाली बालिका एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे रही है मां दुर्गा की 9 दिनों तक आराधना की जा रही है प्रतिदिन भैसाशवरी गरबा मंडल के द्वारा गायक कलाकार ढोल डीजे बैंड बाजे की सेवा शारदा बैंड की ओर से पूरी टीम अपनी सेवा दे रहे हैं नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा नवमी की रात्रि को एक विशाल चुल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम माताजी का पंडा रतनलाल सूर्यवंशी के द्वारा चूल की महाआरती की जाएगी एवं दहकते हुए अंगारों पर नंगे पैर निकलेंगे व पंडा जी के पीछे सभी गरबा मंडल के सदस्य एवं ग्राम के भक्त गण भी दहकते हुए अंगारों पर निकाले जाएंगे तत्पश्चात गरबा का आयोजन शुरू किया जाएगा जो बालक बालिका एक से एक संगीत गीत पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी यह जानकारी भैसाशवरी  के पंडा रतनलाल सूर्यवंशी के द्वारा दी गई है