मंदसौर। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामलों में प्रकरण दर्ज किए है। भावगढ पुलिस ने बताया कि भगवंतीबाई पति रामप्रसाद निवासी नंदावता के साथ दशरथ पिता शंकरलाल निवासी नंदावता ने मारपीट कर गाली गलौज की। इसी तरह से दशरथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने भगवंतीबाई और रामप्रसाद पिता शंकरलाल निवासी नंदावता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। भावगढ पुलिस ने बताया कि करजू में कारुलाल पिता रामेश्वर के साथ जीतेंद्र पिता रामेश्वर निवासी करजू ने मारपीट कर गाली गलौज की। भावगढ पुलिस ने बताया कि जगदीश पिता प्रभूलाल निवासी करनाखेडी के साथ भैरुलाल पिता चुन्नीलाल निवासी करनाखेडी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि हिरालाल पिता नाथुलाल निवासी मामटखेडा के साथ कल्लू पिता देवीलाल और नानूराम पिता देवीलाल निवासी नयाखेडा ने मारपीट कर गाली गलौज की। भानपुरा पुलिस ने बताया कि श्रवण पिता टिकम निवासी गणेशपुरा के साथ मथुरालाल पिता हेमदान, सुरेश पिता हेमदान और अशोक पिता हेमदान निवासी गणेशपुरा ने मारपीट कर गाली गलौज की।