क हजार से अधिक मोटरसाइकलो का काफिला लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले कांग्रेसी जिलाध्यक्ष ओर विधानसभा प्रत्याशी अलग आयोजन कर करते रहे रैली विफल के प्रयास

सीतामऊ :- विधानसभा चुनाव से पहले सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस अब सक्रिय नजर आ रही है धार्मिक आयोजन के बहाने ही सही लेकिन कांग्रेस के 9 नेताओ ने एकजुट होकर आज मानपुरा से लेकर कचनारा बाबा रामदेव मंदिर तक मनोकामना रैली का आयोजन कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी। सीतामऊ से लेकर सुवासरा शामगढ़ तक के विधानसभा में टिकिट के दावेदार एकजुट नजर आए लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार इस आयोजनों को दरकिनार कर अलग से अपनी सुवासरा से लेकिन कचनारा तक पदयात्रा का आयोजन करने में लगे लेकिन कार्यकर्ताओ ओर जनसमर्थन के अभाव में कांग्रेस प्रत्याशी की यात्रा विफल होती हुई नजर आई जबकी कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किये गए आयोजन में जिलाध्यक्ष आलोट विधायक मनोज चावला सहित पूरी कांग्रेस को लगा दिया था। इधर विधानसभा प्रत्याशी के खिलाफ एकजुट हुए कांग्रेसी नेताओं में कर्मवीरसिंह भाटी,बालूसिंह तरनोद,विनय राजोरिया,राधेश्याम मालवीय सुवासरा,श्यामसिंह चौहान लखवा,निर्मल फरक्या,संग्रामसिंह चौहान कुरावन,जगदीश कोठारी बसई, उमरावसिंह आमली सहित कई कांग्रेस के नेता अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओ की भीड़ लेकर आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे। आयोजन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने बताया की क्षेत्र में सुख समृद्धि के लिए रैली के माध्यम से मनोकामना नारियल को बाबा रामदेव के चरणो में समर्पित किया है। हमारा आयोजन पहले से तय था और उसकी सूचना भी लगातार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं नेताओ को की गई थी लेकिन विधानसभा के प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार ने हमारे कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले अपनी पद यात्रा रख ली गई थी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कुछ नेताओं ने कार्यक्रम को विफल करने के उद्देश्य से एक दिन पहले पद यात्रा रखी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.