विधायक श्री सिसोदिया ने ब्राह्मण समाज एवं कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की चर्चा के बाद भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के निलंबित पुजारी पंडित पुरुषोत्तम जोशी का निलंबन बहाल कर दिया गया है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के पदेन सचिव एसडीएम द्वारा पत्र जारी कर बहाली की जानकारी दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह से चर्चा की थी। ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भी विधायक श्री सिसोदिया एवं कलेक्टर श्री सिंह से मिला था।
विधायक श्री सिसोदिया की चर्चा के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पंडित जी का निलंबन बहाल किया गया। विधायक श्री सिसोदिया ने सक्रिय प्रयासों के लिए ब्राह्मण समाज, समाज जन एवं सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने के लिए कलेक्टर श्री सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।