
नीमच । 01 अगस्त / नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान योजना से श्रीमति राजकुमारी पति श्री युवराज जी सेनी,निवासी स्किम न.09 को उपचार हेतु 1,00,000 रुपये की राशि स्वीकृत की गई जो आरके हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर इंदौर एवं श्रीमति विष्णुकांत जी शर्मा पति श्री गोपाल जी शर्मा निवासी स्किम न.09 वार्ड न.23 को उपचार हेतु 75,000 रुपये की स्वीकृत राशि सी एच एल हॉस्पिटल इंदौर में कुल 1.75 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है ।
इस हेतु श्री परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का आभार जताया।