चार ग्राम के ग्रामीणों ने गरोठ विद्युत कार्यालय को घेरा,कर्मचारी ऑफिस में हुए बंद

गरोठ।
विद्युत सप्लाय बंद होने के कारण ग्रामीणों ने सबडिवीजन ऑफिस का घेराव कर दिया। ग्राम पिपलिया मिठेशाह, खजूरी खेड़ा, गजाखेड़ी,वारनी में बिल नहीं भरने को लेकर बिजली की सप्लाय बंद की गई थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर दिया।अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में ही बंद हो गए।
शनिवार शाम ग्रामीण कार्यालय के सामने डट गए। ग्रामीणों ने कहा कि कई लोगों ने बिल भर दिया है। फिर भी लाइन काट दी। इससे ग्रामीण क्षेत्र में किसान परेशान है।ग्रामीणों ने कहा कि गांव में ज्यादा लोग किसान हैं। फसल निकलने के बाद किसान अपना बिल जमा करके नियमित बिल जमा कर देंगे।
सात लाख से ज्यादा का बिल बाकी-
विद्युत मंडल के अधिकारी महेश कुमावत का कहना है,कि ग्रामीण बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इस वजह से लाइट चालू नहीं कर सकते। ऊपर से आदेश है,कि वसूली पूरी हो। ग्रामीणों को पहले भी बिल जमा करने का बोला था। लेकिन अभी तक बिल जमा नहीं किए। ग्रामीण क्षेत्र में सात लाख के करीब लोगों का विद्युत बिल बकाया है।