समय पर नहीं ली सुध तो भविष्य में हादसे की आशंका-

चार दिन बाद भी नहीं लगाया नया खंबा

नीमच, 16 अगस्त (नप्र)। चार दिन  पूर्व इन्दिरा नगर के समीप स्थित क्लासिक क्राउन गणपति नगर के गणेश गार्डन के सामने तेज बारिश के बीच मिट्टी नुमा कीचड़ व उबड़ खाबड़ गिट्टी युक्त सड़क पर लबालब भरे पानी में निकलते समय एक चार पहिया वाहन धारी पानी में वाहन संभाल नहीं पाया और खंबे से टकरा गया, जिससे पूर्व से कमजोर हो रहा विद्युत पोल टेड़ा होकर वाहन के सहारे अटक गया। म.प्र.प.क्षे.त्र.वि.वि.कंपनी के विद्युत समस्या निवारण नंबर पर शिकायत दर्ज करने व सहायक यंत्री वी.के. वर्मा को अवगत कराने के आधे घंटे बाद विद्युत विभाग का अमला पहुंचा। देरी से आने का कारण कर्मचारियों ने अन्य जगह पर बंद विद्युत सप्लाय को ठीक करना बताया। लेकिन यहां रहवासियों द्वारा शिकायत इसलिये की गई थी क्योंकि सप्लाई बंद करना जरूरी थी यदि खंबा टूट कर गिर गया होता और तार नीचे सड़को पर लबालब भरे पानी में गिर जाते तो करंट फैलने की संभावना थी,जिससे कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी। 

कर्मचारियों ने आने के  बाद विद्युत सप्लाय बंद करवाकर यहां टूटे खंबे को अलग किया । जिस खंबे पर तार कसे हुए थे अब वो तार हवा में लटक रहे है उनके बीच खंबो की दूरी इतनी है कि कभी तेज हवाएं चली तो कोई भी हादसा हो सकता है। आज चार दिन बाद भी नया खंबा नहीं लगाया गया। रहवासियों ने बताया कि इस मार्ग में एलटी लाईन पर लगे विद्युत पोल कमजोर होकर सही तरह से जमीन में नहीं गड़े है जिन्हें भी सही करने की जरूरत है। रहवासियों ने बरसते पानी में सबसे पहले पहुंचे लाइनमेन राधेश्याम सोनी व चंद्रशेखर नागदा आदि ने अन्य कर्मचारियों के साथ जान जोखिम में डालकर काम किया सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए नीमच के विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से मांग की है कि शीघ्र ही नया खंबा लगाया जाये ताकि भविष्य में अप्रिय घटना ना घट सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.