
मन्दसौर। विद्युत मंडल कामगार सहकारी साख संस्था मर्यादित मन्दसौर के संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन 23 अगस्त को संस्था कार्यालय, रामटेकरी, नरसिंहपुरा रोड़ मंदसौर पर सम्पन्न हुए। जिसमें जामलिया पेनल ने जीत दर्ज की।
संस्था के संचालक मंडल के कुल 11 सदस्य है। महिलाओं के दो पद में से एक पद रिक्त रहा, एक पद पर जामलिया पेनल की कुं. रीना सोमकुंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित पद के लिए जामलिया पैनल के लक्ष्मण खाटकी 87 मत प्राप्त कर विजय हुए, इन्होने राजेन्द्र बोराना को 48 मत से हराया।
इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए भी जामलिया पेनल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की । जामलिया पेनल के जगदीश सुनवानिया को 82 मत, गोपाल जामलिया को 89 मत, द्वारकेश जोशी को 102 मत, राहुल धाकड़ को 81 मत, भूपेश पाण्डेय को 104 मत, महेन्द्र मोड़ को 89 मत, हुकुमचंद यादव को 103 मत तथा यदुकिशोर व्यास को 81 मत प्राप्त कर विजयी हुए।सामान्य वर्ग के लिए अन्य उम्मीदवारों में विजय बहादुर शर्मा को 41 मत, दिनेश धनोतिया को 38 मत,देवीलाल शर्मा को 37 मत तथा अशोक गमेर को 33 मत ही प्राप्त कर सके ।
संचालक मंडल के नव निर्वाचित सदस्यों का भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के विशेष आमन्त्रित सदस्य अशोक रामावत, चन्द्रकान्त शर्मा, अनिल श्रोत्रिय, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, मनोहर खटवड़, संदीप सिंह शक्तावत, राजेन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल मालवीय, अनिल नेतराम, दशरथ शर्मा, श्रीकांत व्यास, अनिल जैन, निलेश राजगुरु, महेश यादव, अशोक जामलिया, मोड़सिंह, रणजीत खीची, रामचन्द्र राठौर, ओम तनान, रमेश मालवीय, रूपदास बैरागी, अम्बालाल पाटीदार, श्यामलाल मालवीय, नरेंद्र पाटीदार, मल्हारगढ़ से सत्यनारायण पाटीदार, भूपेन्द्र कारपेंटर, दशरथ पाटीदार, चैनसुख, कंवरलाल गायरी, सुरेश जाटव, तेजराम कावरे,रामकुमार चौहान, नीमच से प्रभुलाल माली, जगदीश सोलंकी, हुक्मीचंद प्रजापति, चंद्रप्रकाश नागदा, गरोठ से तूफानसिंह, चेनसिंह देवड़ा, मुकेश प्रजापत, ओम शर्मा, रणजीत खिंची, विनोद भट्ट, सीतामऊ से जितेंद्र शर्मा, मोहनलाल भम्भोरिया, गोपाल बड़ोदिया, दिलीप पाटीदार आदि ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया तथा जीत की बधाई व शुभकामनाये दी । जामलिया पेनल को समर्थन देकर, विजयी बनाने के लिए संस्था के सभी मतदाताओं का आभार माना । यह जानकारी नवनिर्वाचित सदस्य भूपेश पाण्डे ने दी।
भूपेश पाण्डे