
इस अवसर पर आंगनवाड़ी सहयोकर्ता मो. उमर शेख का सम्मान ए.एन.एम. कल्पना धुलिया व वार्ड नं. 27 के केन्द्र नं. 4 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निलोफर शेख द्वारा किया गया।
सहयोगकर्ता शिक्षक मो. उमर शेख द्वारा आंगनवाड़ी में दो कुर्सी व एक टेबल भेंट की थी साथ ही आंगनवाड़ी में रंगरोगन भी कराया था।
ए.एन.एम. कल्पना धुलिया ने पोषण माह को सुचारू रूप से चलाने हेतु वार्ड नं. 27 व 28 की समस्त कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर वार्ड नं. 27 व 28 की कार्यकर्ता आएशा खान, शमीमा अंसारी, निलोफर शेख, जुबिया नाज, आबेदा अंसारी व उषा कार्यकर्ता सोना शेख उपस्थित थी।