
मंदसौर। राजनन्दी का विवाह मनीष से हुआ। जिसको एक सन्तान हुई फिर कुछ बात को लेकर विवाद हो गया 3 वर्ष से दोनों पति-पत्नी अलग अलग निवास कर रहे थे, फिर मनीष ने श्री अनवर अहमद मंसूरी एडव्होकेट, मोहम्मद अनीस मंसूरी एडव्होकेट, से सम्पर्क किया गया जिनके द्वारा प्रकरण में उपस्थित हुए और आपसी राजीनामें की चर्चा हुई और दोनो पति-पत्नी को समझाइश श्री प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत सिंह साहब और प्रधान न्यायाधीश श्री नीता गुप्ता मेडम, विधिक सहायता सचिव श्री भेरावत साहब व अनवर अहमद मंसूरी, सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी, अब्दुल रशीद मंसूरी एडव्होकेट, एवं युसुफ मंसूरी एडव्होकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व अंजुमन सदर व वर्तमान जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष भुरा खॉ मेव के द्वारा आज लोक अदालत में अच्छे से समझाइश दी गई और दोनों पति-पत्नी आपस में समझ गये बिछडे हुए पति-पत्नी व बच्चे का आपस में मिलन करवाया और हार फुल माला पहनाकर पति-पत्नि का मिलन करवाया, 3 साल से बिछडे पत्नि – पति व बच्चो का हुआ मिल और खुशी-खुशी घर न्यायालय से गये ।