मन्दसौर। जिला प्रशासन, जिला मलेरिया कार्यालय,  जिला चिकित्सालय मंदसौर, लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में नगरपालिका तिलक वार्ड क्र. 39, गांधी नगर क्षेत्र पर मलेरिया, ड़ेंगू जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। इस दौरान दवा का छिड़काव व परिपत्रों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों को मलेरिया/ डेंगू से बचाव की जानकारी परिपत्र व स्लोगन  जिला मलेरिया विभाग, लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड के सदस्यों द्वारा  घर-घर जाकर मलेरिया/ड़ेंगू उन्मूलन की जानकारियां दी। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा प्रांत पाल 3233 ई 2  दिलीप तोषनीवाल के जन्मदिन के अवसर पर ’सेवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए यह सेवा प्रकल्प आयोजित किया।
डेंगू जन जागरण रैली में वार्ड पार्षद भारती पाटीदार अतिथि के रूप में उपस्थित थी। रैली ने पूरे वार्ड में भ्रमण कर नागरिकों को डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों की जानकारी परिपत्र के माध्यम से वितरित की एवं मोहल्ले में जमा पानी की निकासी का प्रबंध करवाया एवं दवा का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सचिव संजय पारीख,  सुरेश सोमानी,  विजय पलोड़, जिला मलेरिय अधिकारी डॉ. दीपा पाठक एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता जैन, नजमा परवीन, रीता यादव, आरती आर्य एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक एवं लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष  दिनेश बाबानी ने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु साफ सफाई ही इसका एक मात्र बचाव है,  लेकिन समय रहते हम अभी से सचेत होंगे तो इससे बच सकते है ।मलेरिया/ड़ेंगू से बचाव के लिए  जमे हुए पानी को साफ करना, कूलर की सफाई, अपने घर के आस-पास गमलों में जमा पानी की सफाई, टंकियों की सफाई करें एवं उसमें डेंगू जैसे खतरनाक रोग का लारवा पैदा ही ना होने दे।ं
इस दौरान वार्ड के घरों में जाकर टंकियों, कूलर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक के नेतृत्व में मलेरिया विभाग के सुनील यति लोकेंद्र देवड़ा, तेजकुमार बाघेला, राजेन्द्र मित्तल, विनोद हंस, शरद मेहता, जैकी कल्याण, राजमल चंदोलिया, अनिल जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.