
लायंस क्लब स्टॉर ने आयोजित किया दिव्यांगजनों का हेल्थ चेकअप कैम्प
प्रांतपाल श्री तोषनीवाल मानव सेवा हेतु प्रेरित करते है- अध्यक्ष श्रीमती पोरवाल
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टॉर द्वारा लायंस प्रांतपाल श्री दिलीप तोषनीवाल के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों का हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। डॉ. आशीष खिमेसरा के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगजनों के शुगर व बीपी टेस्ट किये गये तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिये गये।
लायंस स्टॉर क्लब अध्यक्ष कुसुम पोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि लायंस प्रांतपाल श्री तोषनीवाल सदैव मानव सेवा के कार्यों के लिये सदस्यों को प्रेरित करते है। ऐसे उर्जावान व्यक्ति की प्रेरणा क्लब को मानव सेवार्थ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
क्लब सचिव श्वेता कपूर ने दिव्यांग भाईयों को हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही। आपने कहा कि हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारी कार्य करने की क्षमता अधिक होगी।
इस अवसर पर लायन स्टार मेम्बर शशि झलोया, सोनिया नाहर, निशा कुमावत आदि उपस्थित थे।