मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड के द्वारा नये सत्र से नेत्र ज्योति जागरूकता महाभियान का शुभारंभ वार्ड नं. 1 के आंगनवाड़ी केन्द्र 1, 2, 3, 4 व 5 का प्राथमिक विद्यालय किटीयानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष  श्रीमती नम्रता चावला उपस्थित थे।
शिविर को संबोधित करते हुए अतिथि श्री चावला ने कहा कि लायंस क्लब गोल्ड द्वारा वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर बिमारियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे हर वह व्यक्ति तक उपचार पहुंचेगा। लायंस क्लब गोल्ड द्वारा निस्वार्थ सेवा भावना से किया जा रहा यह कार्य अनुकरणीय है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने बताया कि लायंस क्लब गोल्ड का यह स्थाई प्रकल्प हैं। क्लब द्वारा पुनः नगर के हर वार्डाें में नेत्र जागरूकता अभियान लगाया जा रहा है जहां निःशुल्क जांच, परामर्श के साथ ही चयनित मोतियाबिंद मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन भी कराये जायेंगे।
श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण ,शुगर जांच,दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श  प्रदान किया गया। जिसका बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण का लाभ उठाया। नेत्र जाँच के दौरान चयनित मोतियाबिंद रोगियों को एम्बुलेंस से श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय भेजा गया जहां सभी का निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा।
शिविर में डॉ अशोक सोलंकी, डॉ. नीलेश गुप्ता एवं हॉस्पिटल टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऋतु श्रीवास्तव, जयश्री शर्मा,रुक्मण परिहार,अनिता प्रताप सिंह,बसंती आर्य, एवं सहायिकाओ ने  ने अपनी सेवाएं दी।  इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी, विजय पलोड़, मनोज मित्तल, सचिव संजय पारिख, मनोज सेवानी भी उपस्थित थे। क्लब द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चों को बिस्किट व फल का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.